Last Updated: Tuesday, June 3, 2014, 22:13
नई दिल्ली : दिल्ली और मुंबई जैसे देश के आठ बड़े शहरों में हवा की गुणवत्ता काफी खराब हो चुकी है। पर्यावरण संबंधी एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है।
‘ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान’ की ओर से कराए गए सर्वेक्षण में शामिल हुए ज्यादातर लोगों ने माना कि जलवायु परिवर्तन एक हकीकत है और 80 फीसदी लोगों ने महसूस किया कि हाल के वर्षों में औसत तापमान में बढ़ोतरी हुई है, जबकि 63 फीसदी ने कहा कि बारिश का स्तर कम होता जा रहा है।
इस संस्थान की ओर से कराए गए ‘पर्यावरण सर्वेक्षण-2014’ में दिल्ली, मुंबई, कोयम्बटूर, गुवाहाटी, इंदौर, जमशेदपुर, कानपुर और पुणे को शामिल किया गया। इस सर्वेक्षण के केंद्रबिंदु में पर्यावरण और खासकर जल एवं अपशिष्ट संबंधी मुद्दे थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 3, 2014, 22:13