Last Updated: Thursday, November 21, 2013, 16:28

मास्को: रूस की अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष कंपनी कॉस्मोट्रास ने बुधवार को बताया कि कंपनी अंतरिक्ष में एक रॉकेट से 32 उपग्रह भेजेगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 32 उपग्रहों के साथ ड्नेपर रॉकेट गुरुवार को सुबह 11.10 बजे, रूस के ऑरेनबर्ग क्षेत्र के यासनी-डोंबारोस्की प्रक्षेपण स्थल से लांच किया जाएगा।
इस रॉकेट की लांचिंग के साथ रूस, बुधवार को अमेरिकी ऑर्बिटल कंपनी द्वारा एक रॉकेट 0115 जीएमटी के साथ 29 उपग्रह छोड़ने का रिकॉर्ड तोड़ देगा। ड्नेपर को रूसी और यूक्रेनियाई इंटरप्राइजेज की रणनीतिक बैलिस्टिक मिसाइल से रूपांतरित किया गया है। कॉस्मोट्रस अंतरिक्ष में 18 रॉकेट्स के साथ 65 उपग्रह छोड़ चुकी है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 21, 2013, 16:28