भारत में जल्द उड़ान भरेगा सौर विमान

भारत में जल्द उड़ान भरेगा सौर विमान

भारत में जल्द उड़ान भरेगा सौर विमानजिनेवा : अगले साल भारत समेत दुनियाभर में उड़ान भर सकने वाले सौर उर्जा संचालित विमान ने स्विट्जरलैंड में सफलतापूर्वक अपनी पहली परीक्षण उड़ान भरी। ‘सोलर इम्पल्स-2’ विमान ने स्विट्जरलैंड के पेयर्न हवाईअड्डे से परीक्षण उड़ान भरी और दो घंटों की उड़ान के बाद लौटा।

सिर्फ एक सीट वाला यह विमान दिन और रात के समय भी बिना ईंधन के और प्रदूषण के उत्सर्जन के बिना उड़ने में सक्षम है। इस विमान की सह-निर्माता इकाई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और पायलट आंद्रे बोर्सबर्ग ने कहा, ‘यह परीक्षण उड़ान पूरी दुनिया की उड़ान भरने की दिशा में एक महत्वपूर्ण चरण है। यह पूरी टीम और इस विमान को लेकर काम करने वाले सभी साझेदारों के लिए भावनात्मक कदम है।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, June 2, 2014, 22:12

comments powered by Disqus