Last Updated: Tuesday, January 14, 2014, 22:30

न्यूयार्क: हमारी दुनिया ने आसमान में होने वाली आतिशबाजी का अब तक का सबसे बड़े नजारे को देखने की तैयारी कर ली है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का हब्बल अंतरिक्ष दूरबीन के लेंस को मौत के द्वार पर खड़े एक सितारे पर केंद्रित कर दिया गया है। यह सितारा किसी भी दिन, किसी भी समय दहकते हुए अभिनव तारा के रूप में बदलकर खुद को नष्ट कर लेगा।
एसबीडब्ल्यू1 के नाम से पहचाना गया यह सितारा पृथ्वी से 20,000 प्रकाश वर्ष की दूरी पर है और एक दोहरे-वृत्त वाले रहस्यमय ग्रहीय नीहारिका के रूप में प्रकट है। वृत्त, नीहारिका के केंद्र में नीले रंग के विशालकाय सितारे के सबसे बाहरी स्तर से हुए विस्फोट का परिणाम है। यह सितारा अपनी मृत्यु की उस अंतिम अवस्था में पहुंच चुका है जिसके बाद अधिनव तारा की प्रक्रिया शुरू होती है।
धरती पर मौजूद लोगों के लिए इस खगोलीय घटना से चिंतित होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अधिनव तारा की प्रक्रिया हमसे सुरक्षित दूरी पर घटित होगा। एक वैज्ञानिक ने बताया कि एसबीडब्ल्यू1 किसी भी दिन विस्फोट कर सकता है। लेकिन ब्रह्मांड के समय विस्तार पर इसका मतलब कल या भी आज से हजारों वर्ष बाद होता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 14, 2014, 22:30