Last Updated: Thursday, February 6, 2014, 08:19
लंदन: यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) ने उपग्रहों का परीक्षण करने के लिए एक विशाल ध्वनि कक्ष का निर्माण किया है। जिसमें जांच के दौरान इतनी तेज ध्वनि पैदा की जा सकती है कि वह आपकी जान तक ले सकती है। इस कक्ष में उपग्रहों की जांच के लिए उसे उतनी ही तेज ध्वनि में रखा जाता है, जो एक रॉकेट से उपग्रह को अंतरिक्ष में भेजने के दौरान पैदा होता है।
यह कक्ष 36 फुट चौड़ा, 54 फुट लंबा और 30 फुट ऊंचा है। कमरे का निर्माण नीदरलैंड के नूर्डविक में ईएसए के `लार्ज यूरापीयन एकाउस्टिक फैसिलिटी` (एलईएएफ) में किया गया है।
ईएसए के बयान के मुताबिक इसमें 154 डेसिबल से अधिक आवाज पैदा की जा सकती है। इस आवाज की तीव्रता उतनी हो सकती है, जितनी एक साथ कई जेट विमानों के उड़ान भरने से पैदा हो सकती है।
बयान के मुताबिक इसमें पूरी क्षमता से ध्वनि पैदा होने पर कोई भी व्यक्ति इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 6, 2014, 08:19