व्हाट्स अप के यूजर्स की संख्या होगी दुगुनी

व्हाट्स अप के यूजर्स की संख्या होगी दुगुनी

सिलिकॉन वैली : व्हाट्स अप ने अगले एक साल में अपने सक्रिय उपयोक्ता की संख्या 50 करोड़ से बढ़ाकर एक अरब तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी के शीर्ष भारतीय-अमेरिकी कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि फेसबुक द्वारा 19 अरब डालर में व्हाट्स अप के अधिग्रहण के बाद से अभी कंपनी में कुछ भी बदलाव नहीं आया है।

नॉस्काम की युवा भारतीय उद्यमियों को बढ़ावा देने वाली गतिविधि के तहत समूह से बातचीत करते हुये कंपनी के कारोबारी विकास प्रमुख नीरज अरोड़ा ने कहा कि फेसबुक अधिग्रहण के बाद कंपनी में कुछ भी बदलाव नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि व्हाट्स-अप अगले एक साल में अपने सक्रिय उपयोक्ताओं की संख्या बढ़ाकर 50 करोड़ तक पहुंचाने पर ध्यान दे रहा है।

अरोड़ा ने कहा कि यह काम बैंकों में जमा राशि को छुये बगैर होगा, यह राशि भविष्य में इस्तेमाल के लिये रखी गई है लेकिन मोबाइल मैसेजिंग सेवा के लिये नहीं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 14, 2014, 14:39

comments powered by Disqus