Last Updated: Wednesday, December 25, 2013, 19:16
न्यूयॉर्क : महिलाएं रोग प्रतिरोधक क्षमता के मामले में पुरुषों से कहीं आगे हैं। उच्च टेस्टोस्टेरोन (वृषणि) स्तरों वाली महिलाएं विशेषतौर इसमें सक्षम हैं। यह दावा एक नए अध्ययन में किया गया है। अध्ययन पर यकीन करें तो बुखार के हमले से बचाव में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में प्रतिरोधक क्षमता अधिक होती है।
स्टैनफोर्ड स्कूल ऑफ मेडिसिन में सूक्ष्मजीव विज्ञान एवं प्रतिरक्षा विज्ञान के प्रोफेसर मार्क डेविस ने कहा कि अब हमारे पास यह कहने के लिए बेहतर सामग्री मौजूद है कि सामान्य संक्रामक बीमारियों से लड़ने में महिलाएं अधिक समर्थ हैं। इन सामान्य संक्रामक बीमारियों में बुखार भी शामिल है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण करा चुकीं महिलाएं बुखार के मामले में पुरुषों की अपेक्षा अधिक महफूज हैं। इस निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए शोधकर्ताओं ने 53 महिलाओं और 34 पुरुषों पर बुखार टीकाकरण के बाद उनमें बुखार की स्थित की जांच की। उन्होंने पाया कि टीकाकरण के बाद महिलाओं की तुलना में पुरुषों के शरीर में बुखार की संभावना क्षीण या कम थी। अध्ययन में उल्लेख किया गया कि टेस्टोस्टेरोन स्तर ताप को खत्म करता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 25, 2013, 19:16