Last Updated: Tuesday, February 11, 2014, 18:01

नई दिल्ली : खेल मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि ओलंपिक से भारत का 14 महीने का निर्वासन मददगार ही साबित हुआ क्योंकि इससे देश को अपनी व्यवस्था सुधारने के लिए बाध्य होना पड़ा।
जितेंद्र ने यहां कहा, ‘पिछले एक साल या इससे कुछ अधिक समय में खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों ने चिंता जताई और अपनी आवाज उठाई। भारत सरकार ने भारत से प्रतिबंध हटाने के लिए लुसाने (पिछले साल मई में) और अन्य स्थानों पर अपनी आवाज उठाई।’ उन्होंने कहा, ‘निर्वासन के पिछले एक साल से कुछ अधिक समय में जो हम हासिल करने में सफल रहे वह यह रहा कि खेलों को पाक साफ करने के लिए बड़ा कदम उठाया गया।’
उन्होंने भारत को ओलंपिक अभियान में वापसी दिलाने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) को बधाई दी। जितेंद्र ने संविधान में संशोधन करके उन लोगों को चुनाव लड़ने से रोकने का फैसला करने के लिए आईओए के फैसले ही सराहना की जिनके खिलाफ अदालत में आरोप तय हो चुके हैं। आईओए के चुनाव रविवार नौ फरवरी को हुए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 11, 2014, 18:01