ट्वेंटी-20 : बोपारा की तूफानी पारी के बावजूद हारा इंग्लैंड

ट्वेंटी-20 : बोपारा की तूफानी पारी के बावजूद हारा इंग्लैंड

ट्वेंटी-20 : बोपारा की तूफानी पारी के बावजूद हारा इंग्लैंड होबार्ट: रवि बोपारा (नाबाद 65 रन, 27 गेंद, 2 चौके, 7 छक्के) की तूफानी पारी के बावजूद इंग्लैंड को बेलेरीव ओवल मैदान पर बुधवार को खेले गए पहले ट्वेंटी-20 मुकाबले में आस्ट्रेलिया के हाथों 13 रनों से हार मिली। आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 214 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन इंग्लिश टीम बोपारा और जोए रूट (32 रन, 24 गेंद) के बावजूद निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 200 रन ही बना सकी।

इंग्लैंड के कई प्रमुख बल्लेबाज नाकाम रहे लेकिन अंतिम समय में बोपारा ने अपनी टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की। बोपारा ने अंतर्राष्ट्रीय ट्वेंटी-20 मैचों में अपना श्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर पार किया। आस्ट्रेलिया की ओर नेथन कोल्टर नाइल ने 30 रन देकर चार विकेट लिए। मोएसिस हेनरिक्स को भी दो सफलता मिली।

इससे पहले, कैमरन व्हाइट (75) और एरॉन फिंच (52) के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 214 रनों का लक्ष्य रखा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया ने फिंच और व्हाइट द्वारा पहले विकेट के लिए जोड़े गए 106 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 213 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल ने भी 13 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 20 रनों का योगदान दिया।

मैन ऑफ द मैच चुने गए व्हाइट ने 43 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के लगाए जबकि फिंच ने 31 गेंदों की पारी में पांच चौके और तीन छक्के जड़े। इन दोनों ने 10.4 ओवरों में 106 रनों की साझेदारी की। कप्तान जार्ज बेले ने 14 गेंदों पर 14 रनों की पारी खेली जबकि क्रिस लिन ने 19 गेंदों की तूफानी पारी में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 37 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से ल्यूक राइट, जेड डर्नबाक, स्टुअर्ट ब्रॉड और रवि बोपारा ने एक-एक सफलता हासिल की। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 30, 2014, 09:50

comments powered by Disqus