Last Updated: Wednesday, March 26, 2014, 14:42

मुंबई : एक क्रिकेट वेबसाइट द्वारा कराए गए आनलाइन पोल में 90 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उच्चतम न्यायालय की सलाह के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
मंगलवार को एक आनलाइन पोल में सवाल पूछा था कि क्या श्रीनिवासन को पद छोड़ना चाहिए। इस पर 90 प्रतिशत (14524 व्यक्तियों) ने हां में जवाब दिया। सिर्फ सात फीसदी (1177) ने कहा कि उन्हें पद पर रहना चाहिये जबकि तीन फीसदी (531) ने उन्हें न्यायालय के आदेश का इंतजार करने को कहा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 26, 2014, 14:42