Last Updated: Thursday, April 24, 2014, 22:34

नई दिल्ली : किंग्स इलेवन पंजाब के ग्लेन मैक्सवेल इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक तीन मैच विजेता पारियां खेलकर वीरेंद्र सहवाग पर भारी पड़ गये हैं लेकिन टीम के सीनियर तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी का मानना है कि भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज की खास पारी का इंतजार है। आस्ट्रेलियाई मैक्सवेल ने पिछले तीन मैचों में 95, 89 और 95 रन की धमाकेदार पारियां खेली जबकि इस बीच सहवाग ने 19, 2 और 30 रन बनाये।
बालाजी ने कहा कि सहवाग एक खास पारी खेलकर पूरा परिदृश्य बदल देंगे। उन्होंने अबुधाबी से कहा, हम वीरू की खास पारी का इंतजार कर रहे हैं। अभी तक हमारी तरफ से मैक्सवेल छाये हुए हैं। मैक्सवेल का टीम में होना अद्भुत है। वह बेहद प्रतिभाशाली है लेकिन हमें डेविड मिलर और चेतेश्वर पुजारा के योगदान को भी नहीं भूलना चाहिए।
उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर वह (सहवाग) अच्छी शुरूआत कर रहे हैं लेकिन हम उनसे बड़ी पारी की उम्मीद लगाये हुए हैं। वह ऐसा खिलाड़ी है जो अपने दम पर पूरे मैच का परिदृश्य बदल सकता है। यदि वह और मैक्सवेल दोनों आक्रामक अंदाज में खेलते हैं तो उन्हें देखने में आनंद आएगा। मेरा मानना है कि वह जल्द ही बड़ी पारी खेलेंगे।
किंग्स इलेवन की शुरुआत बहुत अच्छी रही है और उसने अब तक तीनों मैच खेले हैं लेकिन बालाजी ने अपने साथियों से कहा कि उन्हें आत्ममुग्धता से बचना होगा। उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर यह सत्र की शानदार शुरुआत है। हमने केवल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की है। हमने कुछ भी विशिष्ट नहीं किया लेकिन निश्चित तौर पर हमारे पास कुछ विशिष्ट खिलाड़ी हैं विशेषकर मैक्सवेल और कुछ और बिग हिटर।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 24, 2014, 22:34