Last Updated: Sunday, December 29, 2013, 21:23
अल-ऐन (संयुक्त अरब अमीरात) : ग्रैंडमास्टर और पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन अभिजीत गुप्ता को जार्जिया के बादुर जोबावा का देर से पहुंचने का फायदा मिला जिससे उन्होंने अल-ऐन क्लासिक अंतरराष्ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीत लिया।
शीर्ष वरीय और रेटिंग में प्रबल दावेदार जोबावा फाइनल बाजी के लिये समय से पहुंचने में असफल रहे और उन्होंने गुप्ता को वाकओवर और अंक दे दिये जो पिछले राउंड में लगातार दो जीत से दौड़ में थे।
गुप्ता ने संभावित नौ में से सात अंक जुटाये और वह अजरबेजान के वासिफ दरारबायली और जार्जिया के मार्टिन क्रावितसिव के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर थे। लेकिन उन्होंने टाई ब्रेक में छह जीत और दो ड्रा से खिताब जीता।
विश्व युवा शतरंज चैम्पियनशिप भी इसी समय समाप्त हुई जिसमें युवाओं ने कुल आठ पदक जीते। आर प्रगानाननदाह ने अंडर-8 चैम्पियनशिप में 11 अंक से स्वर्ण जीता। अंडर-10 बालिका वर्ग में साइना सालोनिका ने नौ अंक से पहला जबकि सी लक्ष्मी ने कांस्य पदक हासिल किया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 29, 2013, 21:23