टी-20 में पहली बार अफगानिस्तान की पाक से होगी भिड़ंत

टी-20 में पहली बार अफगानिस्तान की पाक से होगी भिड़ंत

टी-20 में पहली बार अफगानिस्तान की पाक से होगी भिड़ंत शारजाह : क्रिकेट में काफी कम समय में बड़ा मुकाम हासिल करने वाली अफगानिस्तान की टीम रविवार को पहली बार ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पूर्व चैम्पियन पाकिस्तान से भिड़ेगी।

रूस के हमले के बाद अफगानिस्तानियों ने 1979 में पाकिस्तान में शरणार्थी के रूप में क्रिकेट खेलना सीखा और तब से उन्होंने इस खेल में काफी उपलब्धि हासिल की है।

अफगानिस्तान को वनडे मैच खेलने का दर्जा मिला और वह 2011 विश्व कप में जगह बनाने से चूक गया। टीम हालांकि 2010 और 2012 टी20 विश्व कप में खेल चुकी है और इस साल उसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की एसोसिएट सदस्यता हासिल की।

भीषण युद्ध से तबाह हुए इस देश के क्रिकेट को इस साल बड़ा अवसर मिला जब टीम ने 2015 में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया।

दुनिया की सर्वश्रेष्ठ एसोसिएट टीमों में शामिल अफगानिस्तान ने पिछले महीने बांग्लादेश में अगले साल होने वाली विश्व ट्वेंटी20 प्रतियोगिता के लिए भी क्वालीफाई किया। टीम के कोच कबीर खान ने कहा कि उनकी टीम रविवार के मैच को लेकर उत्सुक है।

पाकिस्तान की ओर से चार टेस्ट और 10 वनडे मैच खेलने वाले कबीर ने कहा, ‘‘यह हमारे लिए ऐतिहासिक मैच होगा।’’ उन्होंने कहा,‘‘ऐतिहासिक मैच होने के अलावा यह चुनौतीपूर्ण भी होगा क्योंकि अगर हम अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो दुनिया का ध्यान खींचने में सफल रहेंगे।’’

कबीर ने साथ ही कहा कि पाकिस्तान उनकी टीम को मैच खेलने के स्वर्णिम मौके देता रहता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 6, 2013, 14:05

comments powered by Disqus