Last Updated: Sunday, March 2, 2014, 22:25
दुबई : विश्व कप के लिये क्वालीफाई करने के छह महीने बाद ही अफगानिस्तान ने अपनी सफलता को आगे बढ़ाते हुए पहली बार एकदिवसीय क्रिकेट की मुख्य रैंकिंग में जगह बना ली है। अफगानिस्तान ने कल फतुल्लाह में एशिया कप में बांग्लादेश पर 32 रन की जीत दर्ज है। यह आईसीसी के किसी पूर्णकालिक सदस्य के खिलाफ उसकी पहली जीत है और इस तरह से उसने आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में शामिल होने की अर्हता भी हासिल कर ली। अफगानिस्तान 32 रेटिंग अंक के साथ तालिका में 12वें स्थान की टीम के रूप में शामिल हुआ है। यदि वह एशिया कप में अपने बाकी बचे दोनों मैच जीत लेता है वह 11वें स्थान पर काबिज आयरलैंड को पीछे छोड़ देगा।
अफगानिस्तान को मुख्य रैंकिंग तालिका में जगह बनाने के लिये पूर्णकालिक सदस्य देशों के खिलाफ दो जीत या फिर किसी एक पूर्णकालिक सदस्य देश पर एक जीत और अन्य एसोसिएट देशों के खिलाफ क्वालीफाईंग मैचों में 60 प्रतिशत जीत चाहिए थे। अफगानिस्तान ने अगस्त 2010 से 12 वनडे मैच खेले हैं जबकि इसके लिये कम से आठ वनडे की जरूरत थी। उसे 32 रेटिंग अंक इन 12 वनडे मैचों के परिणाम और इस बीच उनके प्रतिद्वंद्वियों की रैंकिंग के आधार पर दिये गये। इस बीच भारत के पास वनडे टीम रैंकिंग में एक अप्रैल की समयसीमा तक नंबर दो पर बने रहने का मौका है। एक अप्रैल तक शीर्ष पर रहने वाली टीम को 175,000 डालर और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 75,000 डालर मिलेंगे। भारत की न्यूजीलैंड के हाथों 0-4 से हार से आस्ट्रेलिया की नंबर एक रैंकिंग तय हो गयी थी और वह एक अप्रैल तक भी इस स्थान पर बना रहेगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 2, 2014, 22:25