Last Updated: Wednesday, February 19, 2014, 18:35

अबुधाबी : अफगानिस्तान ने मोहम्मद मुज्तबा (50) और हशमतुल्लाह शाइदी (52) के अर्धशतकों से आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के अपने अंतिम ग्रुप बी लीग मैच में आज यहां नामीबिया को 147 गेंद शेष रहते चार विकेट से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। नामीबियाई टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए कप्तान जेरार्ड इरासमस (84) के अर्धशतक से निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट गंवाते हुए 192 रन बनाये। इसके जवाब में अफगानी टीम ने मुज्तबा और शाइदी के अर्धशतकीय पारियों से 25.3 ओवर में छह विकेट पर 196 रन बनाकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
अफगानिस्तान की टीम के लिये नासिर अहमदजई ने नाबाद 39 और इसानुल्लाह ने 31 रन का योगदान दिया। मुज्तबा ने 30 गेंद में आठ चौके और दो छक्के से 50 रन बनाये जबकि शाइदी ने 43 गेंद में छह चौके और एक छक्के से 52 रन की पारी खेली। नामीबिया के ब्रेडल वेसेल्स ने 58 रन देकर चार विकेट झटके। इससे पहले नामीबियाई टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। अफगानिस्तान की गेंदबाजी के सामने इरासमस को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। मलन क्रुगर ने 25 और जाएन कोएत्जे ने 18 रन बनाये। अफगानिस्तान के लिये मुस्लिम मूसा ने तीन जबकि शरफुद्दीन अशरफ ने दो विकेट प्राप्त किये। अफगानिस्तान ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर रहा। क्वार्टर फाइनल में उसका सामना ग्रुप सी से शीर्ष पर रहे दक्षिण अफ्रीका से होगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 19, 2014, 17:57