अफगानिस्तान ने विश्व कप 2015 के लिए क्वालीफाई किया

अफगानिस्तान ने विश्व कप 2015 के लिए क्वालीफाई किया

शारजाह : अफगानिस्तान ने शुक्रवार को यहां कीनिया को सात विकेट से हराकर विश्व क्रिकेट लीग चैम्पियनशिप में दूसरे स्थान पर रहते हुए पहली बार आईसीसी विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया।

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने के बाद कीनिया को 43.3 ओवर में 93 रन पर ढेर कर दिया और फिर इस लक्ष्य को 20.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

इस जीत से अफगानिस्तान के 19 अंक रहे और वह टूर्नामेंट के विजेता आयरलैंड से पांच अंक पीछे रहा। आयरलैंड टूर्नामेंट के जरिये 2015 में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम थी।

अफगानिस्तान की जीत में बायें हाथ के स्पिनर हमजा होटक, कप्तान मोहम्मद नबी और हशमतुल्लाह शैदी की अहम भूमिका रही। होटक ने 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि नबी ने नाबाद 43 और शैदी ने नाबाद 13 रन की पारी खेली।

नबी और शैदी की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 62 रन की अटूट साझेदारी भी की। इससे पहले शेन नगोचे ने पांच गेंद में दो विकेट चटकाकर कीनिया का स्कोर तीन विकेट पर 34 रन कर दिया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 4, 2013, 17:46

comments powered by Disqus