अफगानिस्तान ने आस्ट्रेलिया पर दर्ज की धमाकेदार जीत

अफगानिस्तान ने आस्ट्रेलिया पर दर्ज की धमाकेदार जीत

अफगानिस्तान ने आस्ट्रेलिया पर दर्ज की धमाकेदार जीत दुबई : अफगानिस्तान की टीम ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट में सोमवार को यहां सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए आस्ट्रेलिया को 36 रन से करारी शिकस्त दी जबकि एशिया की दो अन्य टीमें पाकिस्तान और बांग्लादेश भी जीत दर्ज करने में सफल रहे। अफगानिस्तान की अंडर-19 टीम ने अबुधाबी में खेले गए ग्रुप बी के मैच में आस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर सनसनी फैलाई।

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाज करते हुए मैन आफ द मैच मोहम्मद मुजतबा (75), ईशानुल्लाह (63) और हशमुत्ताल्लाह शैदी (57) के अर्धशतकों की बदौलत 49-2 ओवर में 253 रन बनाए। इसके जवाब में आस्ट्रेलिया की टीम 48 ओवरों में 217 रन पर ढेर हो गई। उसकी तरफ से जेम्स बाजले ने सर्वाधिक नाबाद 54 रन बनाए जबकि जेरोम मोर्गन (47), जैक डोरान (45) और डेमियन मोर्टिमर (43) अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए। बाजले ने इससे पहले 69 रन देकर तीन विकेट लिए थे लेकिन उनका आलराउंड प्रदर्शन काम नहीं आया। उनके अलावा कैमरून वेलेंटन ने भी तीन विकेट हासिल किए।

अफगानिस्तान की इस जीत में उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के अलावा मध्यम गति के गेंदबाज अब्दुल्लाह आदिल (45 रन देकर चार विकेट) और बाएं हाथ के स्पिनर शराफुद्दीन अशरफ (55 रन देकर तीन विकेट) ने भी अहम भूमिका निभाई। अब ग्रुप बी में आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के दो मैचों में समान दो दो अंक हैं जबकि बांग्लादेश चार अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 17, 2014, 21:21

comments powered by Disqus