पाक वनडे टीम की कप्तानी के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं अफरीदी: युसूफ

पाक वनडे टीम की कप्तानी के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं अफरीदी: युसूफ

पाक वनडे टीम की कप्तानी के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं अफरीदी: युसूफ
लाहौर : शाहिद अफरीदी के धुर आलोचकों में रहे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद युसूफ ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से कहा है कि वनडे टीम की कप्तानी के लिये यह हरफनमौला सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। लगातार आलोचना से तंग आकर अफरीदी ने एक समय युसूफ और शोएब अख्तर को ‘हैकल एंड जैकल’ और ‘मिस्टर बीन’ कहकर खारिज कर दिया था ।

अब लगता है कि युसूफ और अफरीदी के बीच सुलह हो गई है । युसूफ ने कहा ,‘‘ अफरीदी अगले विश्व कप में टीम की कप्तानी के लिये सर्वश्रेष्ठ विकल्प है । बोर्ड को और समय बर्बाद नहीं करते हुए उन्हें कप्तान बना देना चाहिये ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ अफरीदी में सही सोच और जरूरी आक्रामकता है जो पाकिस्तानी टीम को चाहिये ।’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 25, 2014, 17:33

comments powered by Disqus