एक रन से मिली हार के लिए अफरीदी जिम्मेदार: सोहेल

एक रन से मिली हार के लिए अफरीदी जिम्मेदार: सोहेल

एक रन से मिली हार के लिए अफरीदी जिम्मेदार: सोहेलकराची : पूर्व कप्तान और मुख्य चयनकर्ता आमिर सोहेल ने दक्षिण अफ्रीका के हाथों दुबई में पहले वनडे क्रिकेट मैच में पाकिस्तान की एक रन ही हार के लिए आलराउंडर शाहिद अफरीदी को जिम्मेदार ठहराया।

सोहेल गुरुवार रात हार और बल्लेबाजी क्रम के ध्वस्त होने से निराश थे और हार का ठीकरा अफरीदी के सिर फोड़ा।

उन्होंने कहा, ‘‘अफरीदी पाकिस्तान को मैच जिता सकता था क्योंकि जब वह बल्लेबाजी के लिए आया तो पाकिस्तान पूरी तरह से जीत की स्थिति में था।’’ सोहेल ने कहा, ‘‘जब वह क्रीज पर था तो पाकिस्तान को जीत के लिए लगभग छह ओवर में सिर्फ 10 रन की दरकार थी और उसने जो शाट खेला मुझे उस शाट को खेलने के फैसले के पीछे का तर्क समझ में नहीं आता।’’

लेग स्पिनर इमरान ताहिर पर छक्का जड़ने की कोशिश में अफरीदी डीप मिड विकेट पर कैच दे बैठे जिसके बाद पाकिस्तान ने मैच भी गंवा दिया।

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका ने पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया। जीत के लिये 184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने चार विकेट पर 165 रन बना लिये थे लेकिन उसके आखिरी छह विकेट सिर्फ 39 गेंद और 17 रन के भीतर गिर गए। पूरी टीम 46.3 ओवर में 182 रन पर आउट हो गई। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 1, 2013, 16:20

comments powered by Disqus