तेंदुलकर के बाद सहवाग से सीखने की उम्मीद है धवन को

तेंदुलकर के बाद सहवाग से सीखने की उम्मीद है धवन को

नई दिल्ली : सचिन तेंदुलकर के साथ ड्रेसिंग रूप साझा करने को रिषि धवन अपने जीवन में कभी नहीं भूल सकते और हिमाचल प्रदेश के इस युवा आलराउंडर को भरोसा है कि आगामी सत्र में वीरेंद्र सहवाग के साथ किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

पिछले सत्र में आईपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियन्स के साथ बिताए समय को याद करते हुए धवन ने कहा, ‘‘सचिन पाजी के बारे में मैं क्या कहूं। उनके साथ समय बिताना विशेष रहा। उनके साथ आईपीएल जीतने का लम्हा जीवन भर मेरी स्मृति में रहेगा। वह नेट्स में मेरी सारी गलतियां बताया करते थे और टूर्नामेंट के आगे बढ़ने के साथ मैं बेहतर खिलाड़ी होता गया। अब वीरू पाजी के साथ खेलना शानदार होगा।’’

किंग्स इलेवन ने रणजी ट्राफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले धवन को तीन करोड़ रुपये में खरीदा था। धवन रणजी ट्राफी के पिछले सत्र में सबसे सफल गेंदबाज होने के अलावा 450 रन बनाने में भी सफल रहे।

धवन ने कहा कि आईपीएल में उनका ध्यान अपनी दोहरी भूमिका शानदार तरीके से निभाने पर टिका है जिससे कि वह भारतीय टीम में लंबे समय से खाली तेज गेंदबाजी आलराउंडर के स्थान के लिए दावा पेश कर सकें।

मोहाली में हाल में घरेलू टी20 मैचों में अच्छे प्रदर्शन के बाद मंडी के इस खिलाड़ी से उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 14, 2014, 18:59

comments powered by Disqus