Last Updated: Wednesday, October 16, 2013, 19:54

मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने बुधवार को प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। अगरकर की कप्तानी में मुम्बई ने बीते साल रणजी खिताब जीता था। कपिल देव के बाद से युग के सबसे अच्छे हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक अगरकर ने 110 प्रथम श्रेणी मैचों में 229 विकेट हासिल किए हैं। उनका प्रथम श्रेणी करियर 1996-97 में शुरू हुआ था।
अगरकर ने भारत के लिए 26 टेस्ट, 191 एकदिवसीय और चार ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले। वर्ष 2007 में अगरकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 16, 2013, 19:54