Last Updated: Sunday, October 6, 2013, 13:36
नई दिल्ली : भारतीय मुक्केबाजी महासंघ कर अंदरूनी उठापटक जारी है और आईबीएफ ने कहा कि विश्व संस्था एआईबीए ने उपाध्यक्ष ब्रिगेडियर मुरलीधरन राजा को खुद कोई बैठक नहीं बुलाने का स्पष्ट निर्देश दिया है। महासंघ के पूर्व महासचिव राजा को विभिन्न राज्य मुक्केबाजी इकाईयों और संघों को बैठक के लिये बुलाने का कारण बताओ नोटिस भेजा गया है, जिसके बाद आईबीएफ ने यह बयान जारी किया है।
राजा ने मीडिया में कहा था, राज्य इकाईयों ने सर्वसम्मति से छह अक्तूबर को बैठक करने का फैसला किया है और योजना एक तदर्थ संस्था गठित करने की है जो बैठक की कार्रवाई देखेगी। आईबीएफ ने इसका जवाब दिया है। आईबीएफ ने बयान में कहा, यहां तक एआईबीए मुक्केबाजी की विश्व संस्था ने ब्रिगेडियर राजा को लिखा और उन्हें स्पष्ट रूप से इस तरह की बैठक नहीं आयोजित करने को कहा है। इसके अलावा उन्होंने 25 सितंबर 2013 को लिखे अपने पत्र में जिक्र किया है कि इस बैठक को एआईबीए ने भी मान्यता नहीं दी है।
आईबीएफ ने कहा, आईबीएफ के संविधान के अनुसार पहली बात यह है कि ब्रिगेडियर राजा भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के उपाध्यक्ष के रूप में आम बैठक बुलाने और आईबीएफ संविधान में संशोधन के बारे में चर्चा करने, आम सालाना बैठक की तारीख तय करने के लिये तदर्थ समिति गठित और आईबीएफ अधिकारियों के चुनाव की तारीख तय करने का अधिकार नहीं रखते।
बयान के मुताबिक, आईबीएफ संविधान में किसी सदस्य या कुछ सदस्यों के आग्रह पर आम बैठक बुलाने का प्रावधान है लेकिन यह उचित प्रक्रिया से होना चाहिए और इसके लिये पहले महासंघ को सूचित करना चाहिए जो इस मामले में नहीं किया गया है। भारतीय मुक्केबाजी संस्था अस्थायी रूप से प्रतिबंधित है और आईबीएफ ने कहा कि वह इस मामले को निपटाने के लिये काम कर रहा है।
इसके अनुसार, हमारी पहली प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि हमारे एथलीट किसी भी प्रतिस्पर्धी प्रतियोगता और ट्रेनिंग के मौके को चूक नहीं जायें। बयान के मुताबिक, एआईबीए के कानूनी विभाग की टिप्पणी मिलने के बाद संविधान का नया प्रारूप उन्हें भेज दिया गया है। एक बार एआईबीए से संविधान को मंजूरी मिल जाता है तो इसे मंजूरी के लिये आम सालाना बैठक में रखा जायेगा जिसकी प्रस्तावित तारीख 27 अक्तूबर 2013 है।
महासंघ ने बताया कि भारतीय मुक्केबाजी टीम को एआईबीए ने दो टूर्नामेंट फिनलैंड के टैम्पेरे में 34वां टैमर अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट 21 से 27 अक्तूबर तथा अजरबेजान के बाकू में चार से नौ दिसंबर तक ए एगालारोव कप के लिये मंजूरी दी है। इसके अनुसार, हमारी सीनियर टीम कजाखस्तान के अलमाटी में होने वाली एआईबीएफ विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के लिये 11 अक्तूबर 2013 को रवाना होगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 6, 2013, 13:36