Last Updated: Monday, February 17, 2014, 09:41

मुंबई : पूर्व चैम्पियन एयर इंडिया और पिछले साल के उप विजेता इंडिया सीमेंट्स ने ग्रुप डी में रविवार को यहां आसान जीत दर्ज करते हुए बीसीसीआई कारपोरेट ट्रॉफी में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। एयर इंडिया ने युवराज सिंह की 74 गेंद में खेली 105 रन की पारी और पंकज सिंह की शानदार गेंदबाजी से वानखेड़े स्टेडियम में स्टेट बैंक ऑफ मैसूर को 102 रन से हराया।
इंडिया सीमेंट्स ने एक अन्य मैच में भारतीय खाद्य निगम को 91 रन से शिकस्त दी। इंडिया सीमेंट्स ने आउटफील्ड गीली होने के कारण 45 ओवर का कर दिए गए मैच में नौ विकेट पर 240 रन बनाए और फिर विरोधी टीम को 35.4 ओवर में 149 रन पर ढेर कर दिया।
इससे पहले एयर इंडिया ने स्टेट बैंक आसानी के खिलाफ आसानी से रन बटोरे। युवराज ने अपनी पारी में 12 चौकों और पांच छक्के मारे जिससे एयर इंडिया ने 50 ओवर में सात विकेट पर 327 रन का स्कोर खड़ा किया। युवराज ने नमन ओझा के साथ तीसरे विकेट के लिए 131 रन भी जोड़े। ओझा ने 41 गेंद में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। सलामी बल्लेबाजों मानविंदर बिस्ला (58) और सुशांत मराठे (44) ने इससे पहले टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।
राजस्थान के रणजी खिलाड़ी तेज गेंदबाज पंकज ने इसके बाद सात ओवर के अपने स्पैल में पांच मेडन फेंकते हुए चार रन पर दो विकेट चटकाकर स्टेट बैंक के खिलाड़ियों को काफी परेशान किया और टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 225 रन ही बना सकी। पंकज ने नौ ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट चटकाए। बायें हाथ के तेज गेंदबाज आरपी पाल और रायस्टन डियान ने दो दो विकेट चटकाए।
दूसरी तरफ इंडिया सीमेंट्स की शुरूआत काफी खराब रही और उसने 44 रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए थे। बाबा अपराजित ने हालांकि 116 गेंद में 93 रन की पारी खेलकर टीम को संभाला। अपराजित ने अपने भाई इंद्रजीत (25) के साथ चौथे विकेट के लिए 68 और कप्तान दिनेश कार्तिक (21) के साथ पांचवें विकेट के लिए 57 रन भी जोड़े। गेंदबाजी में इंडिया सीमेंट्स के हीरो बायें हाथ के स्पिनर राहिल शाह रहे जिन्होंने 33 रन देकर चार विकेट चटकाए। यो महेश ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 17, 2014, 09:36