सचिन के बगैर क्रिकेट पहले जैसा नहीं रह जाएगा: अमिताभ

सचिन के बगैर क्रिकेट पहले जैसा नहीं रह जाएगा: अमिताभ

सचिन के बगैर क्रिकेट पहले जैसा नहीं रह जाएगा: अमिताभमुम्बई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इस खबर को सुनकर हैरान हैं कि वेस्टइंडीज के साथ अगले महीने होने वाली दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के बाद महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। अमिताभ ने शुक्रवार को अपने 71वें जन्मदिन के अवसर पर संवाददाताओं से कहा कि वह यह खबर सुनकर हैरान हैं। अमिताभ ने कहा कि मैंने यह खबर सुनी और मैं हैरान हूं।

सचिन ने गुरुवार को बीसीसीआई को एक पत्र लिखा, जिसमें इस बात का उल्लेख है कि 14 नवंबर से वेस्टइंडीज के साथ होने वाला दूसरा टेस्ट मैच उनके करियर का अंतिम मैच होगा। सचिन अपना 200वां टेस्ट मैच खेलकर रिटायर होंगे।

अमिताभ ने सचिन को सम्मान अर्पित करते हुए कहा कि सचिन क्रिकेट का दिल हैं। वह शानदार खिलाड़ी हैं। वह न सिर्फ खेल में पारंगत हैं बल्कि एक महान इंसान भी हैं। सचिन को रिटायर होते देखना अकल्पनीय है। सचिन के बगैर क्रिकेट पहले जैसा नहीं रह जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 11, 2013, 16:34

comments powered by Disqus