नेहरा के छह विकेट से विदर्भ 88 रन पर सिमटा

नेहरा के छह विकेट से विदर्भ 88 रन पर सिमटा

नेहरा के छह विकेट से विदर्भ 88 रन पर सिमटा नई दिल्ली : अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने मुफीद हालात का पूरा फायदा उठाते हुए छह विकेट प्राप्त किये जिससे दिल्ली ने शनिवार को यहां रोशनआरा क्लब मैदान पर रणजी ट्राफी के ग्रुप मैच में विदर्भ को महज 88 रन के अंदर समेट दिया।

नेहरा ने 10 ओवर में 16 रन देकर छह विकेट हासिल किये, उन्होंने पहले सात में से छह विकेट अपने नाम किये। मैच पिच के कारण 28 मिनट तक रोकना भी पड़ा क्योंकि विदर्भ का एक बल्लेबाज परविंदर अवाना के बाउंसर से चोटिल हो गया था।

रश्मि रंजन परिदा (28) और अमोल जुंगडे (27) दो खिलाड़ी थे जो 20 रन से आगे बढ़ सके। अन्य में कप्तान शलभ श्रीवास्तव ही दोहरे अंक तक पहुंचे।

स्टंप तक दिल्ली ने दो विकेट खोकर 96 रन बना लिए थे। कप्तान गौतम गंभीर 49 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। उन्मुक्त चंद 37 रन बनाकर आउट हो गए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 14, 2013, 20:39

comments powered by Disqus