राज्य संघ के बर्ताव से नाराज डिंडा ने बंगाल छोड़कर जाने की धमकी दी

राज्य संघ के बर्ताव से नाराज डिंडा ने बंगाल छोड़कर जाने की धमकी दी

राज्य संघ के बर्ताव से नाराज डिंडा ने बंगाल छोड़कर जाने की धमकी दी कोलकाता : अपने प्रति राज्य संघ के बर्ताव से नाराज बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा ने कहा कि अगर उनका राज्य संघ उनका समर्थन नहीं करता तो वह टीम बदलने पर विचार कर सकते हैं।

अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए डिंडा ने कहा, ‘‘हम सभी देश का प्रतिनिधित्व करने के सर्वोच्च लक्ष्य के साथ खेलते हैं और इस दौरान घरेलू राज्य का समर्थन मिलता है। लेकिन यह दुखद है जब आपका घरेलू राज्य अच्छे प्रदर्शन के बावजूद आपके नाम को आगे नहीं बढ़ाए।’’ डिंडा ने यह बयान उस समय दिया है जब राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने उनकी अनदेखी करते हुए न्यूजीलैंड के आगामी दौरे के लिए वरूण आरोन और उदीयमान ईश्वर पांडे को टीम में चुना है।

इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘मुझे यह कहते हुए बेहद दुख हो रहा है कि मुझे मेरे घरेलू राज्य का समर्थन नहीं मिल रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो मुझे अंतत: किसी और राज्य से खेलने के बारे में सोचना होगा।’’ (एजेंसी)

First Published: Friday, January 3, 2014, 17:58

comments powered by Disqus