Last Updated: Friday, February 21, 2014, 22:26

लाहौर : पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक ने शुक्रवार को कहा कि भारत को आगामी एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अनुभवी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कमी खलेगी।
मिसबाह ने हालांकि जोर देकर कहा कि उनकी टीम भारत की विश्च चैम्पियन टीम को हल्के में नहीं लेगी क्योंकि नियमित कप्तान की गैरमौजूदगी में भी टीम काफी मजबूत है।
मिसबाह ने गद्दाफी स्टेडियम में संवाददाताओं से कहा, ‘उन्हें उसके अनुभव और कप्तानी की कमी खलेगी लेकिन विराट कोहली उपयुक्त विकल्प है और भारत टूर्नामेंट में मजबूत प्रतिद्वंद्वी बना रहेगा।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैं कहता आया हूं कि एशिया कप की सभी टीमें खिताब की मजबूत दावेदार हैं।’
धोनी न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में लगी चोट के कारण एशिया कप में हिस्सा नहीं ले रहे हैं और उनकी गैरमौजूदगी में विराट कोहली टीम की कमान संभालेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 21, 2014, 22:26