Last Updated: Friday, February 28, 2014, 13:25

फतुल्लाह : भारत के खिलाफ एशिया कप के बहुचर्चित मुकाबले से पहले पाकिस्तानी कप्तान मिसबाह उल हक ने अपने बल्लेबाजों से अफगानिस्तान के खिलाफ की गई गलतियों से जल्दी सीख लेने का आग्रह किया है।
पाकिस्तान ने पहला मैच 72 रन से जीता लेकिन उसके बल्लेबाजों की गलतियों का फायदा उठाकर अफगानिस्तान ने उसे 248 रन पर रोक दिया था। मिसबाह ने रविवार को होने वाले मुकाबले से पहले कहा, ‘हमें भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच खेलना है लिहाजा इस तरह की गलतियों से बचना होगा। हमें बल्लेबाजी ईकाई के रूप में अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।’ उन्होंने कहा, ‘सभी को इस मैच की अहमियत पता है। दोनों टीमें जीतना चाहती हैं और दोनों के प्रशंसक भी अपनी टीम को जीतते देखना चाहते हैं। किसी भी खिलाड़ी के लिये भारत- पाकिस्तान मैच से बढ़कर कुछ नहीं होता।’
इस मैच से पहले पाकिस्तान को दो दिन का ब्रेक मिल गया है जबकि भारत को आज श्रीलंका से खेलना है। अफगानिस्तान के खिलाफ 6 विकेट 117 रन पर गंवाने के बाद ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान 150 रन के भीतर आउट हो जाएगा लेकिन उमर अकमल के नाबाद शतक से उसने आठ विकेट पर 248 रन बनाये।
कप्तान ने कहा, ‘एक समय लग रहा था कि मैच हमारे हाथ से निकल गया। उमर ने अगर वह पारी नहीं खेली होती तो हमें काफी परेशानी पेश आती। यदि हम बल्लेबाजी में यही गलतियां करते रहेंगे तो काफी दिक्कत होगी।’ मिसबाह ने कहा कि भारत के खिलाफ मैच से पहले टीम ने लय हासिल कर ली है। उन्होंने कहा, ‘पहला मैच हारने के बाद हमारे लिये बोनस अंक के साथ जीतना बहुत जरूरी था।’
उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं। इस तरह की जीत से टीम का मनोबल बढ़ता है। मुझे उम्मीद है कि बल्लेबाज इसे समझकर भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। हमारे लिये सबसे अच्छी बात यह है कि पहले मैच में हम कठिन हालात से वापसी करने के बाद हारे। दूसरे मैच में जब लग रहा था कि मैच हमारे हाथ से निकल रहा है, तब हमने वापसी की जो सकारात्मक संकेत है।’ शीर्ष क्रम की नाकामी के बावजूद मिसबाह ने अपने बल्लेबाजों का बचाव किया और कहा कि क्रम में बदलाव की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘ऐसी चीजें होती रहती हैं। पिछली श्रृंखला में हमारे शीर्ष तीन बल्लेबाजों ने ही श्रीलंका के खिलाफ जीत दिलाई। वे अच्छे बल्लेबाज हैं और फार्म में हैं। दो मैचों में वह जूझते नजर आये लेकिन मुझे यकीन है कि बाकी मैचों में वे रन बनाएंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, February 28, 2014, 13:25