Last Updated: Wednesday, March 5, 2014, 18:44

मीरपुर (ढाका): भारतीय क्रिकेट टीम ने शेर-ए-बांग्लादेश स्टेडियम में बुधवार को अफगानिस्तान के साथ जारी एशिया कप के अपने चौथे और अंतिम मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमें खिताब की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। पांच बार के विजेता भारत ने तीन में से दो मैच गंवाए हैं जबकि पहली बार एशिया कप में हिस्सा ले रही अफगानिस्तान टीम भी दो मैचों मे हारी है।
LIVE SCORECARD» | LIVE COMMENTARY» भारत को श्रीलंका और पाकिस्तान से हार मिली है जबकि उसने बांग्लादेश को हराया है। अफगान टीम को श्रीलंका और पाकिस्तान से हार मिली जबकि उसने बांग्लादेश को हराया है। भारतीय टीम बिना किसी परिवर्तन के मैदान में उतरी है।
टीमें :
भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद समी और अमित मिश्रा।
अफगानिस्तान : मोहम्मद शहजाद, नूर अली जरदान, असगर स्टेनिकजई, नूरवाज मंगल, मोहम्मद नबी, समीउल्लाह शेनवारी, नजीबुल्लाह जदरान, मीरवाइस अशरफ, दौलत जदरान, शापूर जदरान। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 5, 2014, 13:31