Last Updated: Tuesday, March 4, 2014, 00:18

मीरपुर : श्रीलंका ने फॉर्म में चल रहे कुमार संगकारा (76) के अर्धशतक के बाद शानदार गेंदबाजी से आज यहां एशिया कप क्रिकेट मैच में अफगानिस्तान पर 129 रन की बोनस अंक की (129 रन की बोनस अंक की) जीत से पांच देशों के टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। श्रीलंका ने इस जीत से टूर्नामेंट के फाइनल में स्थान सुनिश्चित किया था जिससे भारत की फाइनल में पहुंचने की उम्मीद और कम हो गयी है। भारत अपने तीन में से दो मैच गंवा चुका है और उसे अफगानिस्तान के खिलाफ बोनस अंक के साथ जीत की दरकार है तथा साथ ही उसे उम्मीद करनी होगी कि बांग्लादेश की टीम अपने अंतिम राउंड रोबिन मैच में पाकिस्तान पर उलटफेर भरी जीत दर्ज करे।
संगकारा के अर्धशतक के बाद कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के 41 गेंद में 45 रन से श्रीलंका ने अंत में तेजी से रन जुटाकर छह विकेट पर 253 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान की टीम 38.4 ओवर में 124 रन पर सिमट गयी। अफगानिस्तान की टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाये और टीम कहीं भी लक्ष्य हासिल करने के करीब नहीं दिखी। 21वें ओवर तक उसने 73 रन के अंदर पांच विकेट खो दिये थे। गेंदबाजों ने जितना अच्छा प्रयास किया था, बल्लेबाज उतने ही खराब रहे। गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को रन जुटाने से रोका था, हालांकि अंत में मैथ्यूज ने तेजी से रन बना लिये। अफगानिस्तानी कप्तान मोहम्मद नबी ने 37 जबकि नूर अली जद्रान (21) और असगर स्टैनिकजई (27) अच्छी शुरूआत के बाद आउट हुए। नबी ने अपनी 40 गेंद की पारी के दौरान तीन चौके और एक छक्का जड़ा।
अफगान टीम के बल्लेबाजी क्रम में कोई भी खिलाड़ी धमाल नहीं कर सका और उनका यह प्रदर्शन दो दिन पहले मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ मिली उलटफेर भरी जीत के विपरीत दिखा। श्रीलंकाई गेंदबाजों में अंजता मेंडिस ने 11 रन और थिसारा परेरा ने 29 रन देकर तीन-तीन विकेट तथा चतुरंगा डि सिल्वा ने 29 रन देकर दो विकेट हासिल किये।
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई पारी शुरू में लड़खड़ा गयी थी, टीम ने 21वें ओवर तक 83 रन पर तीन विकेट खो दिये थे लेकिन टीम ने विकेटकीपर संगकारा (76) और दिनेश चांदीमल के बीच 74 रन की भागीदारी की बदौलत उबरते हुए 37वें ओवर तक चार विकेट पर 157 रन बना लिये। अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने फिर वापसी की जिससे श्रीलंका ने 42वें ओवर तक 184 रन पर छह विकेट खो दिये। उसने पांच ओवर में महज 27 ओवर में चार विकेट गंवा दिये थे। कप्तान मैथ्यूज ने 41 गेंद में नाबाद 45 रन बनाकर श्रीलंका को 250 रन के पार कराया, जो टीम का टूर्नामेंट में न्यूनतम स्कोर है। मैथ्यूज ने परेरा (नाबाद 19 रन) के साथ सातवें विकेट के लिये 69 रन की महत्वपूर्ण भागीदारी निभायी।
दो दिन पहले पिछले मैच में बांग्लादेश को पराजित कर अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली अफगानिस्तान ने विकेट चटकाने की उम्मीद में आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। वह शुरू में श्रीलंकाई बल्लेबाजों को रोकने में सफल रही जो टूर्नामेंट में शानदार फार्म में चल रहे हैं और अपनी टीम को पिछले दोनों मैचों में जीत दिलाने में कामयाब रहे हैं। संगकारा ने टूर्नामेंट में अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए 102 गेंद में छह चौके और एक छक्का लगाया। संगकारा ने श्रीलंका के पिछले दो मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ 67 और भारत के खिलाफ 103 रन बनाये थे। अफगानिस्तान के मीरवाइज अशरफ ने 29 रन देकर दो विकेट हासिल किये जबकि उनके साथी तेज गेंदबाज शापूर जद्रान, दौलत जद्रान और बायें हाथ के स्पिनर हमजा होटक ने एक एक विकेट हासिल किया। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 3, 2014, 20:21