एशिया कप: टॉस जीत श्रीलंका ने किया बल्लेबाजी का फैसला

एशिया कप: टॉस जीत श्रीलंका ने किया बल्लेबाजी का फैसला

एशिया कप: टॉस जीत श्रीलंका ने किया बल्लेबाजी का फैसलामीरपुर (ढाका) : श्रीलंका क्रिकेट टीम ने शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में सोमवार को अफगानिस्तान के साथ जारी एशिया कप के 12वें संस्करण के अपने तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। श्रीलंका ने अब तक खेले गए दोनों मैच जीते हैं। उसने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था जबकि दूसरे मैच में उसने भारत को परास्त किया था। अफगानिस्तान को अपने पहले मैच में पाकिस्तान के हार मिली थी लेकिन दूसरे मैच में वह मेजबान बांग्लादेश को हराने में सफल रहा था।

लगातार तीसरी जीत श्रीलंका को फाइनल तक पहुंचा देगी जबकि दूसरी हार के बाद अफगानिस्तान खिताब की दौड़ से बाहर हो जाएगा। अफगान टीम पहली बार एशिया कप में खेल रही है।

टीमें: अफगानिस्तान : मोहम्मद शहजाद, नूर अली जरदान, असगर स्टेनिकजई, नूरवाज मंगल, मोहम्मद नबी, समीउल्लाह शेनवारी, नजीबुल्लाह जदरान, मीरवाइस अशरफ, हाम्जा होताक, दौलत जदरान, शापूर जदरान।

श्रीलंका : कुशल परेरा, लाहिरू थिरिमान्ने, कुमार संगकारा, माहेला जयवर्धने, दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, थिसिरा परेरा, चतुरंग डी सिल्वा, सचित्र सेनानायके, लसिथ मलिंगा, सुरंग लोकमल। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 3, 2014, 13:48

comments powered by Disqus