Last Updated: Sunday, November 10, 2013, 15:01
लंदन : छठे वरीय और छह बार के पूर्व चैम्पियन स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर शानदार प्रदर्शन करते हुए एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। विश्व के पूर्व सर्वोच्च वरीय खिलाड़ी फेडरर ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में 2009 के उपविजेता अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोटरे को 4-6, 7-6, 7-5 से हराया।
फेडरर ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रहे। सेमीफाइनल में फेडरर का सामना एक समय अपने चिर प्रतिद्वंद्वी रहे स्पेन के राफेल नडाल से होगा। नडाल को शीर्ष वरीयता दी गई है।
विश्व के दूसरे वरीय सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविक पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। जोकोविक ने अपने अंतिम ग्रुप मैच में फ्रांस के रिचर्ड गास्क्वेट को हराया था। नडाल और फेडरर के बीच अब तक कुल 31 मैच हुए हैं, जिनमें से 21 में नडाल विजयी रहे हैं जबकि 10 में फेडरर को जीत मिली है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 10, 2013, 15:01