आस्ट्रेलियाई ओपन : मिक्सड डबल्स के फाइनल में हारीं सानिया

आस्ट्रेलियाई ओपन : मिक्सड डबल्स के फाइनल में हारीं सानिया

आस्ट्रेलियाई ओपन : मिक्सड डबल्स के फाइनल में हारीं सानियामेलबर्न : भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनके रोमानियाई जोड़ीदार होरिया टेकाउ रविवार को यहां आस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल खिताब जीतने में असफल रहे, उन्हें फाइनल में फ्रांस की क्रिस्टिना मलादेनोविच और कनाडा के डेनियल नेस्टर की जोड़ी से सीधे सेटों में हार का मुंह देखना पड़ा।

सानिया अपने तीसरे मिश्रित युगल ग्रैंडस्लैम खिताब और आस्ट्रेलियाई ओपन में दूसरे खिताब की उम्मीद लगाये थीं। लेकिन वह और टेकाउ 58 मिनट तक चले मुकाबले में फ्रांसिसी कनाडाई जोड़ी से 3-6, 2-6 से हार गए।

फ्रांस और कनाडा की जोड़ी खेल के सभी विभागों में सानिया-टेकाउ से कहीं बेहतर थी। छठी वरीयता प्राप्त सानिया-टेकाउ की जोड़ी सर्विस, रिटर्न और रैली के मामले में प्रतिद्वंद्वी जोड़ी की बराबरी नहीं कर सकी। हालांकि उन्होंने काफी कम सहज गलतियां कीं।

मलादेनोविच और नेस्टर ने पिछले साल विम्बलडन मिश्रित युगल खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने सभी पांच ब्रेक प्वाइंट हासिल किए और मैच में सानिया-टेकाउ की जोड़ी की पांच बार सर्विस तोड़ी।

सानिया-टेकाउ की जोड़ी को पिछले साल विम्बलडन मिश्रित युगल के क्वार्टरफाइनल में इसी जोड़ी से शिकस्त मिली थी। सानिया से इससे पहले 2009 में महेश भूपति के साथ मिलकर आस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल खिताब जीता था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 26, 2014, 14:11

comments powered by Disqus