टी20 वर्ल्ड कप में खतरा है ऑस्ट्रेलिया: डु प्लेसिस

टी20 वर्ल्ड कप में खतरा है ऑस्ट्रेलिया: डु प्लेसिस

 टी20 वर्ल्ड कप में खतरा है ऑस्ट्रेलिया: डु प्लेसिस सेंचुरियन : दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का मानना है कि आस्ट्रेलिया के मजबूत बल्लेबाजी क्रम का बांग्लादेश में अगले हफ्ते शुरू हो रही विश्व टी20 प्रतियोगिता में गहरा प्रभाव रहेगा। सुपर स्पोर्ट्स पार्क में शुक्रवार को आस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को टी20 मैच में छह विकेट से हराया।

डु प्लेसिस ने दोनों टीमें के बांग्लादेश रवाना होने से पूर्व कहा, उनका बल्लेबाजी क्रम बेहद मजबूत है। उन्होंने कहा, ‘‘उनके शीर्ष सात या आठ खिलाड़ियों में से प्रत्येक मैच को आपकी पकड़ से दूर करने में सक्षम है। यह उन्हें खतरनाक बनाता है। उनकी तेज गेंदबाजी भी स्तरीय है। पहले छह ओवर में उन्होंने हमें अधिक रन बनाने के मौके नहीं दिए। उनके पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का काफी अच्छा मौका है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 16, 2014, 14:20

comments powered by Disqus