Last Updated: Sunday, October 6, 2013, 11:23
मुंबई : जार्ज बेली की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ सात मैचों की वनडे श्रृंखला खेलने के लिये बीती रात यहां पहुंची जिसकी शुरूआत 10 अक्तूबर को राजकोट में होने वाले एकमात्र ट्वेंटी-20 मैच से होगी। वनडे श्रृंखला 13 अक्तूबर से पुणे में शुरू होगी और दो नवंबर को बेंगलुरु में समाप्त होगी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पांच सदस्य शेन वाटसन, नाथन कोल्टर नील, मिशेल जानसन, जेम्स फाकनर और ग्लेन मैक्सवेल यहां भारत में चल रही चैम्पियंस लीग ट्वेंटी20 में खेल रहे हैं। मेहमान टीम छह से आठ अक्तूबर तक क्रिकेट क्लब आफ इंडिया में तीन दिवसीय अ5यास सत्र में भाग लेगी और फिर शुरूआती टी20 मैच के लिये राजकोट रवाना हो जायेगी।
टीम अपने नियमित कप्तान माइकल क्लार्क के बिना ही खेलेगी जिससे टी-20 कप्तान बेली को टीम की कप्तानी सौंपी गयी है। क्लार्क पीठ में चोट के कारण इस दौरे पर नहीं खेलेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत में केवल एक टी20 मैच खेला है जो 2007 में मुंबई में आयोजित किया गया था जिसमें मेजबान देश ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी। दोनों देशों के बीच पिछली वनडे श्रृंखला बारिश से प्रभावित रही थी और भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला का एकमात्र मैच विशाखापत्तनम में पांच विकेट से जीता था। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है :
टी-20 टीम : जार्ज बेली (कप्तान), नाथन कोल्टर नील, जेवियर डोहर्टी, जेम्स काफनर, आरोन फिंच, ब्रैड हैडिन, मोइजेज हेनरिक्स, मिशेल जानसन, निक मैडिनसन, ग्लेन मैक्सवेल, क्लिंट मैके, एडम वोगेस और शेन वाटसन।
वनडे टीम : जार्ज बेली (कप्तान), नाथन कोल्टर नील, जेवियर डोहर्टी, जेम्स काफनर, कैलम फगरुसन, आरोन फिंच, ब्रैड हैडिन, मोइजेज हेनरिक्स, फिल ह्यूज, मिशेल जानसन, ग्लेन मैक्सवेल, क्लिंट मैके, एडम वोगेस और शेन वाटसन।
वनडे सीरीज कार्यक्रम : 13 अक्तूबर को पहला वनडे पुणे में। 16 अक्तूबर को दूसरा वनडे जयपुर में। 19 अक्तूबर को तीसरा वनडे मोहाली में। 23 अक्तूबर को चौथा वनडे रांची में। 26 अक्तूबर को पांचवां वनडे कटक में। 30 अक्तूबर को छठा वनडे नागपुर में और दो नवंबर को सातवां वनडे बेंगलुरु में। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 6, 2013, 11:23