दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया को 231 रन से हराया

दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया को 231 रन से हराया

दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया को 231 रन से हरायापोर्ट एलिजाबेथ : डेल स्टेन की तूफानी गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे ही दिन रविवार को यहां आस्ट्रेलिया को 231 रन से रौंदकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी।

स्टेन ने 55 रन देकर चार जबकि तेज गेंदबाजी आक्रमण के उनके साथी वर्नेन फिलेंडर ने 39 रन देकर दो विकेट चटकाए जिससे आस्ट्रेलिया की टीम 448 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 216 रन पर ही आउट हो गई।

आस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स ने अपने करियर का चौथा टेस्ट शतक जड़ा और डेविड वार्नर (66) के साथ पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।

रोजर्स और वार्नर के अलावा आस्ट्रेलिया का कोई बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाया। एक समय टीम बिना विकेट खोए 126 रन बनाकर मजबूत स्थिति में दिख रही थी लेकिन इसके बाद उसने 10 विकेट 90 रन के भीतर गंवा दिए।

रोजर्स आउट होने वाले नौवें बल्लेबाज रहे। वह रन आउट हुए। उन्होंने 237 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके मारे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 23, 2014, 23:55

comments powered by Disqus