जानसन की शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

जानसन की शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

ब्रिसबेन : तेज गेंदबाज मिशेल जानसन के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर आस्ट्रेलिया ने पहले एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को 136 रन पर समेटकर अपना शिकंजा कस लिया।

पहले दिन शीषर्क्रम की विफलता झेलने वाली आस्ट्रेलियाई टीम ने आज नौ रन के भीतर छह विकेट चटकाकर इंग्लैंड की हालत खस्ता कर दी। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 65 रन बना लिये थे और उसके पास 224 रन की बढत है । डेविड वार्नर 45 और क्रिस रोजर्स 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।

खेल का पासा जानसन ने पलटा जिनकी 2010-11 की श्रृंखला में इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने जबर्दस्त हूटिंग की थी। उन्होंने 13 ओवर में 46 रन देकर चार विकेट लिये। तीन महीने पहले इंग्लैंड के हाथों श्रृंखला 3-0 से हारने वाली आस्ट्रेलियाई टीम में मानो खोया आत्मविश्वास फिर लौटा दिख रहा है। रियान हैरिस ने तीन विकेट लिये। स्पिनर नाथन लियोन हैट्रिक से चूक गए जबकि स्टीव स्मिथ ने तीन कैच लपके।

आस्ट्रेलिया को अब गाबा मैदान पर 1988 के बाद से अपना अपराजेय अभियान बरकरार रखने का यकीन है। आस्ट्रेलिया 123 साल में पहली बार लगातार चार एशेज श्रृंखलायें हारने से बचने की कोशिश में भी जुटी है। इंग्लैंड ने आज सिर्फ नौ रन के भीतर छह विकेट गंवा दिये। यह 2009 में हेडिंग्ले में बनाये गए 102 रन के बाद उनका पहली पारी का न्यूनतम स्कोर है।

अपना 100वां टेस्ट खेल रहे केविन पीटरसन आठ के स्कोर पर मिले पीटर सिडल से मिले जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके। उन्होंने 18 के निजी स्कोर पर हैरिस की गेंद पर जार्ज बेली को कैच थमा दिया। जानसन ने तीन ओवर बाद माइकल कारबेरी पर शार्टपिच गेंदों से हमला बोला। इसके बाद उसे 40 के स्कोर पर स्लिप में शेन वाटसन के हाथों लपकवाया।

फिर लियोन ने इयान बेल (5) और मैट प्रायर (0) को लगातार दो गेंदों पर आउट किया। स्टुअर्ट ब्राड ने लियोन ने हैट्रिक नहीं बनाने दी। अगले ओवर में जो रूट के रूप में हालांकि इंग्लैंड का सातवां विकेट गिर गया। ग्रीम स्वान को जानसन ने खाता भी खोलने का मौका नहीं दिया और बेली के हाथों लपकवाया। हैरिस ने क्रिस ट्रेमलेट (8) को पवेलियन भेजा जबकि सिडल ने ब्राड की 32 रन की पारी का अंत किया। उनका कैच डीप में क्रिस रोजर्स ने लपका। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 22, 2013, 15:32

comments powered by Disqus