Last Updated: Tuesday, October 29, 2013, 18:23

नागपुर : भारत पर जहां सात मैचों की सीरीज में अपनी उम्मीदें बरकरार रखने का दबाव है वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जार्ज बेली सहज नजर आते हैं और उन्होंने कहा भी कि उनकी टीम कल होने वाले छठे वनडे मैच में बढ़े मनोबल के साथ उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया अभी 2-1 से आगे चल रहा है और उसे सीरीज पर कब्जा करने के लिए केवल एक जीत की दरकार है जबकि भारत को इसके लिए बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे। बेली ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, हम 2-1 से आगे हैं और बहुत खुश हैं। हमने कुछ अच्छी क्रिकेट खेली है और कल के मैच में भी ऐसी ही क्रिकेट खेलना चाहेंगे। जिन तीन मैचों में परिणाम निकला वे बेजोड़ रहे। हम इस समय आत्मविश्वास से भरे हैं। मैं अधिकतर समय खुश रहता हूं। मैं दौरे का लुत्फ उठा रहा हूं। हम अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। हमेशा मुस्कराने वाले बेली ने अब तक आगे बढ़कर नेतृत्व किया। उन्होंने चार पारियों में 318 रन बनाये और उनका औसत 100 से अधिक है। भारतीय स्पिनरों विशेषकर रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ दबदबा रखने वाले बेली ने अपनी टीम की बल्लेबाजी की तारीफ की। उन्होंने कहा, हमने बल्लेबाजी में निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है और सबसे महत्वपूर्ण यह है कि पिछले छह सात मैचों (इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से लेकर) से हमें पता है कि हमारी भूमिका क्या है। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों में 300 से अधिक रन बनाये जबकि रांची में चौथे वनडे में उसकी टीम 295 रन पर आउट हो गयी थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 29, 2013, 18:23