आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर

दुबई : ऑस्ट्रेलिया ने केपटाउन में तीसरे और अंतिम टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 245 रन से हराकर आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत को हटाकर दूसरा स्थान हासिल कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला की शुरूआत तीसरे स्थान और 111 रेटिंग अंक के साथ की थी। इस जीत से उसे चार अंक मिले जिससे उसके 115 रेटिंग अंक हो गए हैं जो भारत से तीन अंक अधिक हैं। एक अप्रैल की कट आफ तारीख तक अब उसका दूसरे और भारत का तीसरे स्थान पर रहना तय है।

इसका मतलब हुआ कि आस्ट्रेलिया को 375000 डालर की इनामी राशि मिलेगी जबकि तीसरे स्थान की टीम भारत को 265000 डालर के साथ संतोष करना होगा। इंग्लैंड को चौथे स्थान पर रहने के लिए 160000 डालर मिलेंगे। शीर्ष पर रहने वाले दक्षिण अफ्रीका के 127 अंक रह गए हैं लेकिन इसके बावजूद उसे पहले स्थान पर रहने के लिए 475000 डालर मिलेंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 6, 2014, 15:04

comments powered by Disqus