फिर मुसीबत में पड़े ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर

फिर मुसीबत में पड़े ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर

फिर मुसीबत में पड़े ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर सिडनी : विवादों से घिरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर फिर परेशानी से घिर गए हैं क्योंकि वह पिछले सप्ताह क्रिकेट न्यू साउथवेल्स के लिये ग्रेड मैच खेलने नहीं पहुंच सके। विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वार्नर इस साल की शुरूआत में इंग्लैंड के जो रूट से भिड़ गए थे और यह बड़ा विवाद बन गया था। उसके बाद वार्नर को पहले दो एशेज टेस्ट से बाहर कर दिया गया था।

वह पिछले सप्ताह क्लब मैच के लिये नहीं पहुंचे और नेट पर अभ्यास करते रहे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि वह घुड़दौड़ के लिये पहुंचे थे हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। क्रिकेट न्यू साउथवेल्स ने उस पर शेफील्ड शील्ड सत्र में एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 8, 2013, 14:51

comments powered by Disqus