ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जयपुर में बनाया नया वर्ल्ड रिकार्ड

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जयपुर में बनाया नया वर्ल्ड रिकार्ड

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जयपुर में बनाया नया वर्ल्ड रिकार्ड मुंबई : जयपुर में दूसरे एकदिवसीय मैच में भारतीय गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाने वाले चोटी के पांच आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़कर नया विश्व रिकार्ड बनाया। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जबकि चोटी के पांच बल्लेबाजों ने 50 से अधिक रन का स्कोर खड़ा किया। आस्ट्रेलिया के एरोन फिंच (50 ), फिल ह्यूज (83 ), शेन वाटसन ( 59 ), जार्ज बैली ( नाबाद 92 ) और ग्लेन मैक्सवेल ( 53 ) ने अर्धशतक लगाये। यह केवल दूसरा अवसर है जबकि किसी वनडे मैच में पांच बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाये।

इससे पहले पाकिस्तान के नासिर जमशेद ( 61 ), यूनिस खान ( 79 ), मोहम्मद यूसुफ ( 72 ), शोएब मलिक ( 63 ) और मिसबाह उल हक ( 55 ) ने दूसरे से छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ 21 जनवरी 2008 को कराची में अर्धशतक जमाये थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 16, 2013, 19:06

comments powered by Disqus