ऑस्ट्रेलियन ओपन: महिला डबल्स के क्वार्टर फाइनल में सानिया हारीं

ऑस्ट्रेलियन ओपन: महिला डबल्स के क्वार्टर फाइनल में सानिया हारीं

ऑस्ट्रेलियन ओपन: महिला डबल्स के क्वार्टर फाइनल में सानिया हारीं मेलबर्न: सानिया मिर्जा और कारा ब्लैक की जोड़ी शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सारा ईरानी और रॉबर्टा विंची के हाथों करीबी मुकाबले में हारकर ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिलाओं की डबल्स प्रतियोगिता से बाहर हो गईं।

दो घंटे तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सानिया और ब्लैक की जोड़ी 2-6, 6-3 और 4-6 से दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम से हार गई। हालांकि, मिक्स्ड डबल्स में सानिया की आशाएं अभी जीवित हैं क्योंकि वह अपने रोमानियाई पार्टनर होरिया तेकाउ के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 22, 2014, 08:22

comments powered by Disqus