Last Updated: Tuesday, January 21, 2014, 18:22

मेलबर्न : भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और जिम्बाब्वे की उनकी जोड़ीदार कारा ब्लैक को मंगलवार को यहां आस्ट्रेलियाई ओपन के महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में संघषर्पूर्ण मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
सानिया और कारा की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने सारा ईरानी और राबर्टा विन्सी की शीर्ष वरीय जोड़ी के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी की। तीसरे और निर्णायक सेट में अच्छी बढ़त पर होने के बावजूद वे अपनी लय हासिल नहीं कर पायी और इतालवी जोड़ी से 2-6, 6-3, 4-6 से हार गयी।
इन दोनों जोड़ियों को मैच में ब्रेक प्वाइंट लेने के समान 15-15 अवसर मिले लेकिन इतालवी टीम जहां आठ मौकों को भुनाने में सफल रही वहीं भारत और जिम्बाब्वे की जोड़ी केवल छह अवसरों पर ही प्रतिद्वंद्वी टीम की सर्विस तोड़ पायी। यह मैच एक घंटे 48 मिनट तक चला। सारा और राबर्टा की जोड़ी पहले सेट में शुरू में हावी हो गयी।
उन्होंने पहले सेट में तीन बार सानिया और कारा की सर्विस तोड़ी और केवल एक बार अपनी सर्विस गंवायी। दूसरे सेट में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। सानिया और कारा दो बार अपनी सर्विस बचाने में नाकाम रही लेकिन इस बीच उन्होंने तीन बार सारा और राबर्टा की सर्विस तोड़कर 32 मिनट में यह सेट अपने नाम किया। सानिया और कारा ने तीसरे सेट में शानदार शुरुआत की और शुरू में ही ब्रेक प्वाइंट लेकर अपनी स्थिति मजबूत कर दी। एक समय ये दोनों खिलाड़ी 3-1 से आगे चल रही थी लेकिन सारा और राबर्टा ने इसके बाद लगातार अंक बनाकर साबित किया कि आखिर उन्हें शीर्ष वरीयता क्यों दी गयी है।
इस बीच लड़कियों के जूनियर युगल में भी भारत को निराशा का सामना करना पड़ा। स्नेहलता रेड्डी और ध्रुति वेणुगोपाल की भारतीय जोड़ी दूसरे दौर में उक्रेन की एनेलिना कलिनिना और रूस की एलिजावेटा कुलिचकोवा की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से केवल 57 मिनट में 1-6, 2-6 से हार गयी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 21, 2014, 18:22