ऑस्‍ट्रेलियन ओपेन: मिश्रित युगल के फाइनल में पहुंचे सानिया-तेकाऊ

ऑस्‍ट्रेलियन ओपेन: मिश्रित युगल के फाइनल में पहुंचे सानिया-तेकाऊ

ऑस्‍ट्रेलियन ओपेन: मिश्रित युगल के फाइनल में पहुंचे सानिया-तेकाऊ मेलबर्न : सानिया मिर्जा और रोमानिया के होरिया तेकाऊ की जोड़ी आस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल के फाइनल में पहुंच गई है। सानिया अपने तीसरे मिश्रित युगल खिताब से सिर्फ एक जीत की दूरी पर है। सानिया और तेकाऊ ने आस्ट्रेलिया की जार्मिला जी और मैथ्यू एबडेन की जोड़ी को लगभग सवा घंटे तक चले मुकाबले में 2-6, 6-3, 10-2 से हराया।

बराबरी के इस मुकाबले में पहले सेट में सानिया और तेकाऊ टिक नहीं सके। इसमें उन्हें एक भी ब्रेक प्वाइंट नहीं मिला। उन्होंने दूसरे सेट में वापसी की और एकमात्र ब्रेक प्वाइंट को भुनाया। वहीं उनके विरोधियों ने नौ सहज गलतियां की। निर्णायक सेट में सानिया और तेकाऊ ने एक भी सहज गलती नहीं करते हुए जीत दर्ज की।

अब उनका सामना चीन की जि झेंग और अमेरिका के स्काट लिपस्की और फ्रांस की क्रिस्टिना म्लाडेनोविच और कनाडा के डेनियल नेस्टर के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सानिया और तेकाऊ अगर जीत जाते हैं तो यह सानिया का दूसरा आस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल खिताब होगा। वह 2009 में महेश भूपति के साथ जीत चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 24, 2014, 13:06

comments powered by Disqus