ऑस्ट्रेलियन ओपन : वावरिंका पहली बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में

ऑस्ट्रेलियन ओपन : वावरिंका पहली बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में

मेलबर्न : स्विट्जरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका ने आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष एकल सेमीफाइनल में आज यहां चार सेट तक चले कड़े मुकाबले में थामस बर्डिच को हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी।

आठवीं वरीयता प्राप्त वावरिंका ने चेक गणराज्य के सातवीं वरीय बर्डिच को तीन घंटे 31 मिनट तक चले मैच में 6-3, 6-7, 7-6, 7-6 से हराया। रविवार को होने वाले फाइनल में उनका मुकाबला राफेल नडाल और हमवतन रोजर फेडरर के बीच कल होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। क्वार्टर फाइनल में तीन बार के मौजूदा चैंपियन नोवाक जोकोविच को हराने वाले वावरिंका ने इस जीत से स्विटजरलैंड के नंबर एक खिलाड़ी भी बन गये हैं। फेडरर 2001 से स्विस नंबर एक खिलाड़ी थे।

वावरिंका ने कहा, ‘मेरे पास खुशी व्यक्त करने के लिये शब्द नहीं हैं। मैं पहली बार फाइनल में पहुंचकर बहुत खुश हूं। मैंने मैच जीतने के लिये प्रत्येक दिन कड़ी मेहनत की। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंच पाऊंगा लेकिन आज रात ऐसा हो गया। इसलिए आज की रात मेरे लिये बहुत खुशियों से भरी है।’ वावरिंका ने एक बार भी अपनी सर्विस नहीं गंवायी और केवल एक बार उनकी सर्विस टूटने की स्थिति बनी। तेजतर्रार सर्विस करने वाले बर्डिच ने सात डबल फाल्ट किये और इनमें से चार डबल फाल्ट उन्होंने तीसरे और चौथे सेट के टाईब्रेकर में किये। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 23, 2014, 21:40

comments powered by Disqus