Last Updated: Monday, May 19, 2014, 18:32

लंदन : एडम स्कॉट ने टाइगर वुड्स को पछाड़कर दुनिया के नंबर एक गोल्फर का दर्जा हासिल कर लिया है।
तैतीस बरस के स्काट विश्व रैंकिंग में नंबर वन तक पहुंचने वाले ग्रेग नार्मन के बाद पहले ऑस्ट्रेलियाई गोल्फर हैं।
स्कॉट ने 13 महीने पहले आगस्टा नेशनल के बाद से कोई खिताब नहीं जीता है लेकिन वुड्स की गैर मौजूदगी का उन्हें फायदा मिला है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 19, 2014, 18:32