Last Updated: Friday, May 30, 2014, 21:22
नई दिल्ली : पिछले हफ्ते स्लोवाक ओपन का खिताब जीतने वाली भारत की आयहिका मुखर्जी ने जूनियर सर्किट पर लड़कियों के एकल वर्ग का लगातार दूसरा आईटीटीएफ खिताब जीता जब उन्होंने पोलैंड के व्लादिसस्लावो में पोलिश जूनियर एवं कैडेट ओपन टेबल टेनिस के फाइनल में जर्मनी की एलेना लेमेर को हराया।
आयहिका ने छठी वरीय विरोधी खिलाड़ी को कल रात 10-12, 12-10, 11-4, 6-11, 11-9, 16-14 से शिकस्त दी। भारत की 10वीं वरीय आयहिका ने इससे पहले सेमीफाइनल में फ्रांस की 16वीं वरीय पालिन चेसेलिन को 11-7, 22-24, 11-6, 11-9, 11-6 से हराया था।
आयहिका और प्रियदर्शनी दास हालांकि युगल वर्ग में सेमीफाइनल की बाधा को पार करने में विफल रहे। इस भारतीय जोड़ी को कैरोलिना माइनारोवा और क्रिस्टीना स्टेफकोवा की चेक गणराज्य की जोड़ी के हाथों 11-9, 5-11, 10-12, 11-5, 9-11 से शिकस्त झेलनी पड़ी। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 30, 2014, 21:22