चीन में वर्ल्ड कप की भविष्यवाणी करेगा ‘पांडा’

चीन में वर्ल्ड कप की भविष्यवाणी करेगा ‘पांडा’

चीन में वर्ल्ड कप की भविष्यवाणी करेगा ‘पांडा’बीजिंग : चीन में विश्व कप के मैचों के परिणामों की भविष्यवाणी के लिये पांडा के बच्चों का इस्तेमाल किया जायेगा।

रिपोर्ट के अनुसार फुटबाल के भविष्यवक्ता ‘पॉल द आक्टोपस’ के निधन के बाद अब चीन के लोग पांडा से भविष्यवाणी करायेंगे। खबरों के मुताबिक पांडा टोकरी से अपनी पसंद के खाने को चुनकर और पेड़ों पर चढ़कर मैच विजेता टीम की भविष्यवाणी करेगा।

खाने के चयन के आधार पर मैच में जीत, हार और ड्रा की भविष्यवाणी की जायेगी। नाकआउट राउंड के परिणाम के लिये पांडा पेड़ पर लगे झंडों में जिस टीम की ओर जायेगा, उससे विजेता टीम तय होगी। जर्मनी के पॉल आक्टोपस ने 2010 विश्व कप के कई परिणामों की सही भविष्यवाणी की थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 3, 2014, 22:15

comments powered by Disqus