जॉर्ज बेली ने ब्रायन लारा के टेस्ट रिकॉर्ड की बराबरी की

जॉर्ज बेली ने ब्रायन लारा के टेस्ट रिकॉर्ड की बराबरी की

जॉर्ज बेली ने ब्रायन लारा के टेस्ट रिकॉर्ड की बराबरी कीपर्थ : आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जार्ज बेली ने आज यहां इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान एक ओवर में सर्वाधिक रन जुटाकर ब्रायन लारा के टेस्ट रिकार्ड की बराबरी की। वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी लारा ने 2003 में जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के रोबिन पीटरसन के एक ओवर में 28 रन जुटाये थे।

बेली ने तीसरे टेस्ट के चौथे दिन आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में तेज गेंदबाज जिमी एंडरसन के ओवर में इतने ही रन बनाये। इस तस्मानियाई बल्लेबाज ने अपने तीसरे ही टेस्ट में यह कारनामा किया, उन्होंने इस ओवर में तीन छक्के और दो चौके जड़े। आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने छह विकेट पर 369 रन पर दूसरी पारी घोषित की। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 16, 2013, 13:17

comments powered by Disqus