बांग्लादेश मैच फिक्सिंग की सुनवाई शुरू

बांग्लादेश मैच फिक्सिंग की सुनवाई शुरू

ढाका : बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में मैच फिक्सिंग करने के आरोपों से घिरे नौ क्रिकेटरों और अधिकारियों के खिलाफ आज से बांग्लादेश में सुनवाई शुरू हो गयी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की अनुशासनात्मक सुनवाई के लिये जिन खिलाड़ियों को बुलाया गया है उनमें बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मोहम्मद अशरफुल भी शामिल हैं जिन्होंने इस साल के शुरू में अपना जुर्म कबूल किया था। इंग्लैंड के आलराउंडर डेरेन स्टीवन्स पर भी 2013 के बीपीएल में मैच फिक्स करने के लिये संपर्क किये जाने की रिपोर्ट नहीं देने का आरोप है।

बीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी ने कहा, सुनवाई आज से शुरू हो गयी। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की अगुवाई में चल रही सुनवाई के लिये कोई भी खिलाड़ी नहीं पहुंचा। खिलाड़ियों का प्रतिनधित्व उनके वकील कर रहे हैं। इन नौ लोगों में से सात पर मैच फिक्सिंग का आरोप है जबकि दो अन्य उनके सामने रखी गयी पेशकश की रिपोर्ट करने में नाकाम रहे थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 24, 2013, 18:58

comments powered by Disqus